अंजड़: तलवाड़ा डेब में भोपाल से अलिराजपुर जा रही बस पलटी, 11 लोग घायल
Anjad, Barwani | Nov 2, 2025 तलवाड़ा डेब में भोपाल से अलिराजपुर जा रही बस क्रमांक MP 69 P 0982 रविवार सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बस के आगे कोई मवेशी आने ओर उसे बचाने के चक्कर में बस नियंत्रण से बाहर हो गई। इधर सुचना मिलते ही मौके पर दो एम्बुलेंस ओर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तलवाड़ा डेब से रैफर किया गया है।