सिहोरा: ग्राम किरहाई पिपरिया में धोखे से जहर पीने से वृद्ध महिला की हालत नाज़ुक
ग्राम किरहाई पिपरिया में शाम 4:00 के आसपास एक महिला ने धोखे से जहर का सेवन कर लिया। मामला यह है कि वृद्ध महिला की प्रतिदिन दवाइयां चलती हैं और एक कप में दवाई रखी थी और दूसरे कप में कीट नाशक दवाई रखी थी। जब दवाई का समय हुआ तो महिला ने कीटनाशक वाला कप उठाकर उसे पी लिया। थोड़ी देर बाद जब पुत्र वहां पहुंचा तो उसने देखा की कीटनाशक दवाई का कप खाली है ।