गरोठ–भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया आज ग्राम धनकपुरा में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। कथा का वाचन अवान्तर पीठ भानपुरा के परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के पावन मुखारविंद से किया गया। विधायक सिसोदिया ने श्रद्धा के साथ कथा श्रवण कर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।