धौंतरी: गाजणा कुमार कोट गांव में देवता के फुल्यार मेले के दौरान छत की रेलिंग टूटने से करीब 20 लोग घायल
गाजणा पट्टी के कुमारकोट गांव में ग्रामीण एक घर की छत के ऊपर से होणेश्वर देवता का मेला देख रहे थे। तभी छत की रेलिंग ग्रामीणों के साथ भरा भरा गिर गई। छत की रेलिंग की चपेट में आने से 8 बच्चों सहित 20 ग्रामीण घायल हो गए। एक गंभीर घायल युवक ग्रामीणों ने उपचार के लिए ऋषिकेश में भर्ती कराया है। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह क्षत की रेलिंग अचानक भरभरा कर गिर गई