हंडिया: सराय पीथा में मैजिक की टक्कर से बाइक सवार घायल हुआ
हंडिया तहसील क्षेत्र के सराय पीथा गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 03 बजे एक तेज रफ्तार मैजिक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जगदीशपुर निवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।