सेंधवा में इंदल उत्सव पर आदिवासी संगठनों का विरोध, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सेंधवा शहर थाने पर रविवार को आदिवासी समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी अजय वाघमारे को सौंपा। ज्ञापन में राजपुर तहसील के ग्राम मटली में आयोजित होने वाले इंदल उत्सव का विरोध करते हुए इसे तत्काल बंद करने और वहां स्थापित मंदिर एवं मूर्ति को हटाने की मांग की गई।