विदिशा नगर: जैन कॉलेज में दशहरे पर रावण दहन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
2अक्टूबर को दशहरे के मौके पर जैन कॉलेज मैदान पर रावण के 35 फीट के पुतले का दहन किया जाना है रामलीला मेला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजपूत सरदार भी दशहरा पर्व पर निकलेंगे मिले समिति के सचिव अनिल शर्मा ने बताया की बालाजी मंदिर की सवारी, और रामलीला के प्रधान संचालक के निवास से भगवान राम लक्ष्मण की सवारी हवेली वाले राजा साहब का चल समारोह भी निकलेगा