मनासा: चपलाना में रामलीला देखने उमड़ी भीड़, कलाकारों ने रामायण के प्रसंगों का किया नाट्य रूपांतरण
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चपलाना में श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में नवयुवक रामलीला कलामंडल द्वारा रामलीला का नाट्य मंचन किया जा रहा है।गुरुवार को रामलीला आयोजन में रावण द्वारा सीता हरण,रावण शूर्पणखा का संवाद,लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा का नाक काटना,राम सुग्रीव मिलाप,खर दूषण युद्ध जैसे प्रसंगों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा नाट्य रूपांतरण किया