जिले के चकल्दी में 28 सितंबर को भव्य जागरण का आयोजन, तैयारियां जारी, भजन गायिका देंगी प्रस्तुति
Bhairunda, Sehore | Sep 14, 2025
सीहोर: जिले के चकल्दी में 28 सितंबर को भव्य जागरण का होगा आयोजन। भव्य जागरण को लेकर तैयारियां चल रही है जिसमें भजन गायिका बहाने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगी। बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे जिसमें जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। भजन गायिका बहनों ने वीडियो भी जारी किया है सभी से जुड़ने की अपील की है।