सोनकच्छ: आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर पुलिस थाना सोनकच्छ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, SDM/SDOP ने दिए निर्देश
Sonkatch, Dewas | Sep 21, 2025 शनिवार की शाम क़ो 6 बजे सोनकच्छ पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें आने वाले शारदीय नवरात्र, दशहरा पर्व सहित अन्य त्यौहारों को सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे और शांति सौहार्द से मनाने की अपील की। एसडीओपी दीपा मांडवे एसडीएम प्रिया चन्द्रावत,थाना प्रभारी आशीष राजपूत, तहसीलदार नें सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।