जावरा: नंदावता के पास जावरा-रिंगनोद रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, चालक की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Oct 21, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना के उप निरीक्षक कमलेश सिनम से आज मंगलवार दिनांक 21 अक्टूबर को शाम के 6:40 में मिली जानकारी के जीवन पिता समरथलाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी ग्राम मार्तण्डगंज ने थाना आकर सूचना दी ग्राम नंदावता के समीप जावरा रिंगनोद रोड पर जितेंद्रसिंह पिता इंदरसिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी मार्तंण्ड़गंज की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसकी हुई मौत।