ललितपुर: ललितपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में गिरे/खोये हुए 204 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹33,11,000) को किया बरामद
शिकायतकर्ताओं के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर, कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR पोर्टल पर सम्बंधित खोए हुए मोबाइल फोन की डिटेल अपलोड किया गया।सम्बंधित टेलीकॉम एजेंसियों से समन्वय करके, उनके माध्यम से प्राप्त डेटा का अवलोकन व तकनीकी विश्षलेषण कर प्राप्त जानकारी के आधार पर 204 गिरे हुए/खोये हुए मोबाइल बराबर कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया