राजगढ़: राजगढ में तारानगर रोड़ पर बल्लियों से भरा ट्रोला संतुलन बिगडऩे से पलटा, पुलिस पहुंची मौके पर, जनहानि टली, सड़क पर लगा जाम
Rajgarh, Churu | Nov 1, 2025 राजगढ में तारानगर सडक़ मार्ग पर देर शाम को सरदारशहर से राजगढ की ओर आ रहा बल्लियों से भरा ट्रोला संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गया। वहीं ट्रोला पलटी खाने से प्लाईवूड के कार्य में काम आने वाली बल्लिया सडक़ पर बिखर गई, जिससे सडक़ मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर राजगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घटना का जायजा लिया। गनीमत रही कि जनहानी नही हुई।