खातेगांव: खातेगांव में सोयाबीन फसल बर्बाद, किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, सर्वे की मांग की
बुधवार दोपहर 2 बजे खातेगांव और उसके आसपास लगे गांवो के किसान ने मोजैक बीमारी के चलते बर्बाद हुई सोयाबीन फसल का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग के संबंध में एसडीएम प्रवीण प्रजापति को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा, इस अवसर पर खातेगांव संदलपुर ब नयापुरा बेहडो व पानदा के किसान मोजुद रहे।