पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी करके निकाली गयी 18000/-रु0 की धनराशि वापस कराई गई है। पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 01 बजे प्रेस नोट जांरी कर जानकारी दी है। अनुराग यादव पुत्र श्री सूर्यपाल नि0 महरामऊ पोस्ट निबई थाना बीघापुर जनपद-उन्नाव के खाते से फ्राड तरीके से निकाली गयी 23152/- रू0 में से 18000/- रुस0 आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।