नागदा: सात दिवसीय देवनारायण चरित्र कथा का शुभारंभ
Nagda, Ujjain | Sep 16, 2025 नागदा में सात दिवसीय भगवान श्री देवनारायण चरित्र कथा के शुभारंभ पर पाल्याकलां स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकली। शोभा यात्रा श्रीराम मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, श्री अम्बे माता मंदिर इंदिरा चौक होकर चौधरी मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन देवनारायण मंदिर पहुंचकर धार्मिक आयोजन परिवर्तित हुआ।