उदयनगर गांव के पांच महादलितों ने गुरुवार को दो बजे कुछ लोंगो द्वारा बंदोबस्त की जमीन को हड़पने का आरोप लगाकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। रामानंद ऋषि, रामखेली ऋषि, सुरेश ऋषि, कालिया देवी आदि ने बताया कि वर्ष 199-93 में ही सरकार द्वारा पांच महादलित परिवारों को एक-एक एकङ जमीन भूदान में मिला था। और उक्त जमीन बंदोबस्ती का मोटेशन करवाकर राजस्व कटा रहे हैं।