तिलैया कोडरमा में 11 जनवरी 2026 को कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई महासभा की बैठक ममता मल्टी प्रपस में हुई। पूर्व कमेटी भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर डॉ. नीरज कुमार साहा 75 मतों से निर्वाचित हुए। बैठक में सामाजिक सेवा, होली मिलन व नगर परिषद चुनाव पर चर्चा हुई।