दातागंज: दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रुधेली गांव में ब्लेड भले तार से कटकर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
रविवार दोपहर 12 बजे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रुधेली गांव में खेतों में लगे ब्लेड वाले तार से कटकर दशरथ पुत्र नन्हे लाल घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी दातागंज भर्ती कार्य गया है। बताया जा रहा है कि गायों की रखवाली करने वाले ने मनरेगा रस्ते को ब्लेड वाले तार से बंद कर रखा था। यह मोटर साइकिल से खेतों पर जा रहे थे।अचानक तार की चपेट में आने गंभीर घायल हो गए।