ऊना: संतोषगढ़ में डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, बचाव के लिए करवा रहा फॉगिंग
डेंगू का प्रकोप ऊना जिले में बढ़ रहा है। संतोषगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों 34 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग, सर्वे व जागरूकता अभियान चला रहा है। बरसात से जमा पानी डेंगू मच्छरों के प्रजनन का बड़ा कारण बन रहा है, जिसे रोकने के लिए नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग की टीमें संयुक्त प्रयास कर रही हैं।