जगदलपुर: सीरासार पहुँचकर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विजय रथ बनाने वाले कारीगरों से की भेंट
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा मे चलने वाले विजय रथ का निर्माण करने वाले कारीगरों से भेंट कर रथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया बस्तर सांसद महेश कश्यप ने। आपको बता दे कि इस विशालकाय विजय रथ मे माई जी के छत्र को स्थापित कर नगर भ्रमण कराया जाता है।