लाडपुरा: कोटा के पाटनपोल मथुरादिश मंदिर में ATS ने की मॉक ड्रिल
Ladpura, Kota | Sep 29, 2025 शहर के मथुराधीश मंदिर पर अचानक ATS ने सोमवार दोपहर 12 बजे मॉक ड्रिल कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हथियार बंद जवानों ने मंदिर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली। हथियार बंद जवान बम निरोधक दस्ते ओर डॉग स्क्वायड की मंदिर परिसर में तलाशी ली।अचानक हुई कार्यवाही से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। आपको बतादे की पाटनपोल में मथुरादिश जी का मंदिर हैं।