पातेपुर: बरडीहा गांव से किशोर लापता, अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
पातेपुर के बरडीहा गांव निवासी श्याम राय का पुत्र प्रशांत कुमार बुधवार की शाम 5 बजे से अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। किशोर के गायब होने से परिजनों के घर कोहराम मचा है। वहीं परिजन तथा पुलिस किशोर को बरामद करने में जुटी है। बताया कि किशोर पटना में रहकर पढ़ता था।