निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में साढ़े चार फीट का जहरीला रसल वाइपर सांप किया गया रेस्क्यू
निंबाहेड़ा में पूजा नगर स्थित एक मकान से आज रसल वाइपर प्रजाति का साढ़े चार फीट लंबा जहरीला सांप पकड़ा गया। स्नैक कैचर सुनील अहीरवाल ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। बताया गया कि इस प्रजाति के सांप के शरीर में ‘विमो टॉक्सिन’ नामक घातक जहर होता है, जो इंसान की जान के लिए बेहद खतरनाक होता है। सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।