वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश दत्ताना ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तरी हरियाणा से मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को विकास की नई उम्मीद जगी थी, लेकिन हकीकत में हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। शाम पांच बजे रादौर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। दत्ताना ने कहा कि एसके मार्ग को फोरलेन करने की घोषणा मुख्यमंत्री कई बार कर चुके हैं, लेकिन आज भी यह सड़क हादसों का कारण बनी हुई है।