डेरापुर: मुंगीसापुर हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल, भेजा गया अस्पताल
सिकंदरा की तरफ से राजू नाम का एक बाइक सवार गौरियापुर क्षेत्र में किसी काम से जा रहा था इसी दौरान मुंगीसापुर हाईवे पर अज्ञात कारणों से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौजूद लोगों ने अस्पताल भिजवाया। राहगीरों ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार के सर में चोट आने से लहुलुहान हुआ था। अस्पताल भेजा गया है।