जशपुर: भक्ति और उल्लास के रंग में सम्पन्न हुआ गरबा महोत्सव, विधायक रायमुनि भगत भी झूमीं
नवरात्रि समापन अवसर पर जिला मुख्यालय में बुधवार रात गरबा महोत्सव शांति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। शहर में दो स्थानों पर आयोजन हुए—बालाजी मंदिर के पास जशपुर गरबा और श्रीहरि कीर्तन भवन में अक्स गरबा। दोनों आयोजनों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। गुरुवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसा श्रीहरि कीर्तन भवन में आयोजित अक्स गरबा महोत्सव के अंतिम दिन