गोपीकांदर: गोपीकांदर में शारदीय नवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
गोपीकांदर प्रखंड में आज सोमवार 9 बजे से शुरू हुआ शारदीय नव रात्रि पूजा,गोपीकांदर प्रखंड में शारदीय नवरात्रि होने से पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षौल्लास का माहौल है । पूरा गांव भक्तिमय हो उठा है आज गोपीकांदर तिरुपतिया नदी घट से से कलश में जल भर कर कलश लेकर श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की गई ।