गोहरगंज: नाली के पानी से बुझ रही प्यास! अर्कसिटी कॉलोनी के रहवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
मंडीदीप की अर्कसिटी कॉलोनी, वार्ड 24 के रहवासी पेयजल व विकास कार्यों की समस्या को लेकर रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचे। कॉलोनाइजर पर नाली के बीच से पानी की लाइन डालने, दूषित पानी पिलाने और विकास के नाम पर पैसे लेकर काम न कराने के आरोप लगाए। रहवासियों ने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की।