पेशरार: नारी नावाडीह गांव में बाघ की अफवाह से मची अफरा-तफरी
लोहरदगा जिले के नारी नावाडीह गाँव में बीते रात स्थानीय लोगों ने बाघ आने की अफवाह फैला दी जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से बाहर निकल शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे कोई जान माल का नुकसान न हो। हालांकि जब ग्रामीणों ने देखा कि बाघ नहीं है उन्होंने ने एक बड़ा लकड़बग्घा देखा ।रिपोर्टर अरमान अली द्वारा रविवार शाम 7 बजे दी।