हरिद्वार: खड़खड़ी सुखी नदी में आया जंगली हाथियों का झुंड, वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़े हाथी
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के आने का सिलसिला जारी है। रात के अंधेरे में जंगली हाथियों का झुंड खड़खड़ी सुखी नदी में आ धमका। हाथियों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि झुंड में पांच से छह हाथी शामिल थे जो आए थे।