अशोक नगर: आजाद के होटल को 5 घंटे में दो जेसीबी से किया ध्वस्त, इलाके में रात तक बिजली सप्लाई रही बंद
अशोकनगर के सटोरिया आजाद खान के होटल आजाद पैलेस को प्रशासन ने दो जेसीबी चलाकर 5 घंटे की मशक्कत के बाद ध्वस्त कर दिया है। सोमवार रात करीब 8:00 बजे तक जिस स्थान तक चिन्हित किया गया था वहां तक का हिस्सा जमीन में मिला दिया है। इस कार्यवाही के दौरान आजाद मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों में कई घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही।