लंभुआ: लंभुआ स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम पर मंगला आरती के बाद गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, भक्तों की रही काफी संख्या
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम में मंगलवार की शाम 6.30 बजे आयोजित मंगला आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित आरती में आचार्य रवि शंकर शुक्ला ने पूजन शुरू किया तथा मुख्य यजमान आदर्श नगर निवासी शिव कसौधन ने पूजन के बाद भगवान गणेश नंदी जी महाराज का भी पूजन अर्चन किया। रुद्राष्टक