विदिशा नगर: मायके से पति संग ससुराल आ रही महिला का हुआ हादसा, इलाज के दौरान मौत
गंजबासोदा से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर की गई पुष्पा राजपूत की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी को बाइक से लेकर ससुराल वापस आ रहा था मसीदपुर के पास अचानक वह गिर पड़ी और सर में चोट आई पहले उसे बासौदा ले गए और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई ।