खंडवा नगर: 96 करोड़ की फोरलेन! खंडवा-छैगांव रोड पर न बाईपास बनेगा, न मोड़ हटेंगे, फरवरी में खुलेगा टेंडर
खंडवा से छैगांवमाखन के बीच 10 किलोमीटर का रास्ता अब फोरलेन का रूप लेगा। दरअसल, इंदौर हाईवे पर जाने के लिए खंडवा वालों को इतने हिस्से में टू-लेन से सफर करना पड़ रहा था। अब एनएच पीडब्ल्यूडी ने 96 करोड़ रुपए की लागत से टेंडर लगाए है, शनिवार सुबह 10 बजे