सारठ: सारठ-चितरा मार्ग पर मैटेरिया गांव के पास पलटी पिकअप वैन, चालक बाल-बाल बचा
सारठ-चितरा भाया बीरमाटी मार्ग पर मेटेरिया के पास रविवार शाम 4 बजे पिकअप वैन पलटने से चालक बाल-बाल बच गए व बड़ा हादसा टल गया। घटित घटना को लेकर बताया कि छत ढलाई का मिक्चर मशीन लदा पिकअप लेकर चालक मजदूरों को छोड़ने मैटेरिया आदिवासी टोला गया था व तेज रफ्तार में चितरा लौट रहा था, तभी तीखे मोड़ की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत के गड्ढे में पलट गई।