हुज़ूर: रीवा में ट्रक ने चौथी के छात्र को कुचला, मौत, भाई-बहन के साथ स्कूल जा रहा था, चालक फरार
समान थाना क्षेत्र के रतहरा में घर से पैदल स्कूल जा रहे कक्षा चौथी के छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। अचानक हुए इस हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में आए बच्चे की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे के साथ उसकी बड़ी बहन भी स्कूल जा रही थी।