बरेली: बरेली को बड़ी सौगात, जनवरी 2026 तक बनेगा मिनी ट्रांसपोर्ट नगर, औद्योगिक क्षेत्रों में मिलेगी नई रफ्तार
बरेली में कमिश्नर भूपेन्द्र एस. कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उद्यमियों के लिए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में बताया गया कि फतेहगंज के पास टूलिया गांव में ट्रक पार्किंग बनाने का काम आधा पूरा हो चुका है, जो अगले महीने तक खत्म हो जाएगा। इससे उद्योगों के ट्रक और गाड़ियों की पार्किंग की दिक्कत खत्म होगी।