ईसीएल के ट्रांसफार्मर रूम में चोरी हुई है 11 हजार वोल्ट के केबल समेत कीमती सामान चोरीकी जी गई 25-30 चोरों ने की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस जांच में जुटीहुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, चोर जल्द पकड़े जाएंगे ग्रामीणों के द्वारा, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग है।