हाथरस: गांव नगला टूंडला में भाजपा सभासद के पुत्र ने जुआ खेला, सटोरियों से मारपीट का वीडियो वायरल, 2 लोगों का मेडिकल कराया
हाथरस गेट थाना के गॉव नगला टूंडला मे भाजपा सभासद के पुत्रों को गॉव वालो ने घेर लिया जो जुआ खेलकर अपने घर जा रहे थे उनसे जमकर मारपीट की जिसका वीडियो आज रविवार सुबह 9.30 बजे वायरल भी हो रहा हैँ इस मारपीट मे दो लोग घयल हो गए जिनका शिकायत के आधार पर पोलिस ने अस्पताल मे मेडिकल कराया हैँ दोनों युवकों पर गॉव वालो ने फायरिंग का भी आरोप लगाया हैँ!