मुहम्मदाबाद गोहना: मिर्जापुर के समीप लका मोड़ के पास कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
रानीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार 7 बजे सड़क हादसे में अर्टिका कार ने बाइक सवार और एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सलहाबद काझा मार्ग पर ग्राम सभा मिर्जापुर के समीप लका मोड़ के पास हुई।घायलों की पहचान रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बस्ती निवासी विशाल विश्वकर्मा (बाइक सवार) और ग्राम सभा मिर्जापुर निवासी राम बिलास घायल