गुना नगर: हनुमान चौराहा मंदिर में देवउठनी एकादशी मनाई गई, गन्ने के मंडप में विधि विधान से पूजन हुआ
गुना शहर सहित जिले में मंदिरों और घरों में लोगों ने शाम के समय से देर रात तक देवउठनी एकादशी मनाई। गन्ने का मंडप बनाकर विधि विधान से भगवान नारायण विष्णु का पूजन किया, परिक्रमा लगाई। देवउठनी एकादशी से भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह के साथ गृह प्रवेश, विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है। इस दिन भगवान का चातुर्मास पूरा होता है।