हंडिया: हंडिया तहसील क्षेत्र में फैला OYO रूम का जाल, छात्रा का वीडियो सामने आते ही मचा हड़कंप
प्रयागराज जनपद की हंडिया तहसील क्षेत्र में ओयो रूम और होटल का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। हरिपुर, हंडिया, बरौत, रीखीपुर सहित कई प्रमुख बाजारों में जगह-जगह होटल और लॉज खुल चुके हैं। हाल ही में हरिपुर स्थित न्यू अपना होटल एवं रेस्टोरेंट से विद्यालय की ड्रेस पहनी एक छात्रा के बाहर निकलने का वीडियो आज गुरुवार 18 सितंबर को दोपहर करीब 1:45 के आसपास सामने आया।