कर्रा: गलिओंडर गांव में जनसमस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन
Karra, Khunti | Sep 25, 2025 कर्रा प्रखंड के गलिओंडर गांव में गुरुवार को जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस एसटी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अलेक्सियुस परधिया कि अध्यक्षता पर बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग उपस्थित रहे. जिसमें ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को गांव तक पहुंचने के रास्ता नही रहने, सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्रामीणों ने चेकडैम निर्मा