धारी: विकास खण्ड धारी में जन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मज्यूली के पंचायत घर में बहुदेशीय शिविर का आयोजन हुआ
Dhari, Nainital | Sep 16, 2025 विकास खण्ड धारी में जन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मज्यूली के पंचायत घर में बहुदेशीय शिविर का आयोजन हुआ। प्रमुख क्षेत्र पंचायत भावना व उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने इसका शुभारंभ किया। मंगलवार पांच बजे उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए घसियारी कल्याण योजना और आदि योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।