शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के पीपरोलिया गांव में रविवार को श्री श्री 108 सार्वजनिक बम पूजा संघ के तत्वावधान में सवा लाख मिट्टी से बने पार्थिव शिवलिंग की भव्य सार्वजनिक बोल बम पूजा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक और आस्था से परिपूर्ण आयोजन में आसपास के 20 गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और घंटों कतार में लगकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।