शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के डाहिनी गांव में बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे खेत में काम कर रहे एक किसान को सांप ने काट लिया। किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था, तभी यह घटना हुई। परिजनों ने उसे तुरंत शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. शिवकुमार कर्दम ने घटना की पुष्टि की।