शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जन्म एवं मृत्यु से संबंधित पंजीकरण कराए जाने को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार ने लोगों को पंजीकरण की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 21 दिनों के अंदर निशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है।