श्योपुर: श्री खाटूश्याम बाबा पर अनर्गल पोस्ट से श्याम प्रेमियों में आक्रोश, कोतवाली थाने का घेराव, एफआईआर दर्ज
श्योपुर। शहर के वार्ड 10 में रहने वाले एक रिटार्यड शिक्षक ने सोशल मीडिया पर सोमवार को श्रीखाटूश्याम बाबा के प्रति अनर्गल पोस्ट कर दी, जिसे लेकर श्याम बाबा के भक्तो ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और शाम 6 बजे कोतवाली थाने का घेराव कर एफआईआर की मांग की, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।