विकासनगर: नंदा की चौकी-बिधोली मार्ग पर बड़ा हादसा, चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
रविवार को शाम 7:00बजे करीब नंदा की चौकी बिधोली मार्ग के कंडोली क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार बिधोली की ओर जा रही एक कार में अचानक चलते समय आग लग गई। कार के बोनट से धुआं उठता देख पहले चालक को कुछ क्षणों तक लगा कि इंजन ओवरहीट हो रहा है, लेकिन देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली।